यहां जानें की पानी पुरीका बिज़नेस कैसे स्टार्ट करें , PANI PURI KA BUSINESS KAISE KARE , गोलगप्पा, पुचका का बिजनेस कैसे करें और दिन का 8000 से 10000 कैसे कमाए। How to Start Pani Puri Business Ideas at home in 2022
पानी पुरी का बिजनेस करना इतना मुश्किल काम भी नहीं है क्योंकि इस बिजनेस को आप कम लागत में भी शुरू कर सकते है और फिर अपना बिजनेस और बड़ा भी कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको काम ज्यादा करना होगा ,किंतु आप इससे दिन का 8000 से 10000 रुपए भी आसानी से बना लेंगे।
इस बिजनेस में आप दिन के हजारों रुपए भी कमा सकते है । आपको बस सही ढंग से काम करते जाना है और आप गोलगप्पे बनाने के बिजनेस में एक सफल बिजनेसमैन बन जायेंगे ।
कैसे करें गोलगप्पे का बिजनेस (Pani Puri ka Business Kaise Kare)
पानीपुरी या गोलगप्पे का बिजनेस करने के लिए आपके पास थोड़ा पैसा होना जरूरी है । जिससे की आप कच्चा माल यानी आलू,प्याज और आटा खरीद सकें । इसके बाद तो आप दिन के हजारों रुपए कमाने लग जायेंगे ,जिससे आप ठेला , रेड्डी और दुकान भी खरीद कर काम करने लग जाएंगे।

इस बिजनेस में आपको थोड़ा पैसा और टाइम देना है बाकी मेहनत तो करनी ही होगी । ओर आप इस बिजनेस के महारथी बन जायेगें । आपने देखा ही होगा की जिसने एक साल पहले पानी पुरी बनाने के बिज़नेस को शुरू किया था आज वो 2 या 3 गुना काम को बढ़ा चुका है क्योंकि इस काम में कमाई बहुत है।
पानी पुरी का बिजनेस क्यों स्टार्ट करें (Why to start pani puri business)
ये सवाल अगर आपके दिमाग में भी चल रहा है की पानीपुरी का बिजनेस ही क्यों करें या फिर पानी पुरी का बिजनेस क्यों स्टार्ट करें तो हम आपको इसका जवाब भी दे देते है ।
- पानी पुरी के बिजनेस में लागत काफी कम आती है जिसके चलते आपको पूंजी निवेश में कोई परेशानी नही आयेगी और आप इस बिजनेस को आसानी से स्टार्ट कर लेंगे ।
- Pani Puri या गोलगप्पे के बिजनेस में आपको ग्राहक आसानी से मिल जायेंगे ,क्योंकि पूरा भारत खाने का शौकीन है और जहां गोलगप्पे की बात आती है वहां तो मुंह से पानी ही आ जाता है।
- हर गली, चौराहे में आपको ठेला लगाने की जगह मिल जायेगी और इसमें कोई बाधा भी नही आयेगी।
- पानी पुरी के बिजनेस में प्रतिस्पर्धा का कोई मतलब नहीं है ,क्योंकि इसमें ग्राहक संतुष्टि ही सर्वोपरि है । आज आप एक ग्राहक को संतुष्ट करोगे तो कल वो दोस्तों और रिश्तेदारों को भी लायेगा ।
- पानी पुरी या गोलगप्पा बनाने के लिए मशीन की जरूरत कम ही पड़ती है।
- इस बिजनेस में आप शुरू से ही पैसा कमाने लगेंगे ।

पानी पुरी के बारे में सामान्य जानकारी ( General information about Pani Puri)
जैसा कि आपको पता ही होगा की पानी पुरी को पानीपुरी , गोलगप्पा फुचका या अन्य कई नामों से भी जाना जाता है । सामान्य बोलचाल में इसे पानी पुरी ही कहते हैं। पानी पुरी एक स्ट्रीट फूड है जो की भारत के सभी राज्यों में अपनी एक अलग पहचान रखता है।
पानीपुरी मुख्य रूप से एक पारंपरिक भारतीय खाद्य है जो की स्ट्रीट फूड की कैटेगरी में आता है । इसे उबले आलू, प्याज , छोले,ओर मसालों से बनाकर तैयार किया जाता है और एक खोखली आटे से बनी पुरी में परोसा जाता है।
ये भी देखें – गुड़ बनाने का बिज़नेस कैसे करें और किसे कमाए लाख रुपए महीना
सामान्य रूप में पानी पुरी को इमली, पुदीना , सौंठ और लहसून से बने पानी के साथ परोसा जाता है जो की इसकी पहचान है।

इस तरह Pani Puri ka pani भी स्वाद से भरपूर होता है ओर लोग पानी पुरी के पानी को भी बहुत पसंद करते है।
देखा जाए तो पानी पुरी को बच्चे, बूढ़े और सभी उम्र के लोग पसंद करते है पर महिलाएं पानी पुरी को अधिक चाव से खाती है क्योंकि महिलाओं में पानी पुरी फेमस है ,इसका कारण खट्टा मीठा पानी होता है जिसके कारण महिलाओ में इसकी लोकप्रियता अधिक है।
पानी पुरी में क्या-क्या होता है ( Main things of Pani Puri)
जिस प्रकार किसी एक चीज को पूरा करने में कई तत्व शामिल लिए जाते है उसी प्रकार पानी पुरी में भी कई तरह की चीज़े शामिल होती है जिनका विवरण नीचे बताया गया है ।
आटे या सुजी से बनी पुरी
पानी पुरी का मुख्य तत्व तो पुरी ही होती है जो की आटे या सुजी से बनाई जाती है । ये एक खोखली ओर गोल आकृति होती है जिसमें अन्य सभी चीज भरी जाती है और खाने के लिए पारोसी जाती है।

उबले आलू,प्याज और छोले
इसी प्रकार अगला मुख्य भाग उबले आलू प्याज और छोले होता है जो की नमक, मिर्च मसाले के साथ मिक्स किए जाए है और मिश्रण बनाकर पुरी में भरा जाता है।
खट्टा मीठा पानी पुरी का पानी
जब सभी चीजें खाने के लिए तैयार हो जाती है तो फिर इसे पानी में भरकर खाने को दिया जाता है । इसके लिए पहले से ही इमली, जीरा, नमक और मसाले डालकर पानी तैयार किया जाता है। इसी पानी में डुबोकर पानी पुरी को भरा जाता हैं और खाने के लिए दे दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें : Jio Partner kaise bane in 2022
ये पानी खट्टा मीठा और तीखा भी हो सकता है क्योंकि ये पसंद के अनुसार ही दिया जाता है ।
पानी पुरी बिज़नेस के प्रकार ( Types of Panipuri Business )
panipuri Business करने के लिए आपके पास अगर कम पूंजी है तो भी आप आसानी से इस कम को स्टार्ट कर सकते है . क्योकि पानीपुरी का व्यवसाय करने के लिए कई पैमाने है जैसे की साईकिल , ठेला , रेड्डी और दुकान । आप इन सभी में से किसी पर अपना कम स्टार्ट कर सकते है और आसानी से पानीपुरी बिज़नेस के द्वारा कमाई स्टार्ट कर सकते है .
मुख्य रूप से आप पानीपुरी बिज़नेस के लिए इन मॉडल्स में से किसी एक को चुन सकते है –
- रेड्डी पर सेटअप करके पानीपुरी का बिज़नेस
- दुकान में पानीपुरी का बिज़नेस
- पैकिंग में पानीपुरी का बिज़नेस
- ठेलागाड़ी या साईकिल पर पानीपुरी का बिज़नेस करना
- होलसेलर बनना और पानीपुरी sell करना .
Panipuri Business Market Research (पानी पुरी बिज़नेस के बारे में मार्किट रिसर्च कैसे करे )
कोई भी व्यापार शुरू करने से पहले आपको मार्किट में रिसर्च जरुर करना चाहिए क्योकि इससे आप अपने बिज़नेस के बारे में और अधिक जान पाएंगे . इस तरह आप सबसे पहले अपने एरिया के उन स्थानों का विश्लेषण करे जहाँ पर आप पानीपुरी का बिज़नेस कर सकते है जैसे : स्कूल ,कॉलेज,रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप , और भीड़ भाड वाली जगह। इन सभी जगह पर पानीपुरी का बिज़नेस अच्छा चल जायेगा .
अब आपके मन में सवाल होगा की पानीपुरी के बिज़नेस के बारे में और क्या -क्या रिसर्च करें ? तो इसके ये भी आपको नीचे की और बताया गया है –
- सबसे पहले आपको बिज़नेस करने की जगह को चुनना होगा ,जहाँ पर भीड़ अच्छी हो या फिर आप आसानी से कम कर सकें ।
- वहां पहले से काम कर रहें लोगों को देखे की क्या आप उनसे बेहतर कर सकते है या नहीं ।
- पानी पुरी की डिमांड कहाँ पर अच्छी है ये सर्च करे ।
- अपने कॉम्पीटैटर को देखें की वो क्या कर रहा है।

पानी पुरी बिज़नेस के लिए लोकेशन को खोजें (Search a location for Panipuri Business )
एक अच्छा बिज़नेस तभी बन सकता है जब उसके लिए लोकेशन का चुनाव भी उत्तम तरीके से किया जाये । अकसर देखा गया है की बहुत से बिज़नेस फ़ैल हो जाते है या फिर उनको ग्रो होने में टाइम लग जाता है क्योकि उनका लोकेशन अच्छा नहीं होता है ।
पानी पुरी बिज़नेस के लिए भी आपको एक अच्छी लोकेशन को चुनना होगा ताकि आपको कमाई भी ज्यादा हो . इसके लिए आप स्कूल ,रेलवे स्टेशन को चुन सकते है . यहाँ पर आपको उसी स्थान को चुनना होगा जहाँ तक कस्टमर की पहुँच आसन हो ।
एक अच्छे बिज़नेस के लिए आप दुकान को चुन सकते है जिसके अन्दर आप आसानी से गोलगप्पे का व्यापार कर सकते है और आसानी से दिन का 2000 से 5000 कमा सकते है । पानीपुरी के बिज़नेस को ग्रो करने के लिए लोकेशन का भी एक अहम् रोल होता है ।
पानीपुरी बनाने के लिए कच्चा माल (Raw material for Panipuri)
Panipuri Ke Business के लिए आपको कच्चे माल की जरुरत पड़ती है जो की आपको आसानी से बाज़ार में मिल भी जाता है। क्योकि पानीपूरी बनाने के लिए कोई ऐसे समान की जरुरत नहीं पड़ती की जो की आपको बाहर से मंगवाना पड़ें , बल्कि इसमें डलने वाला समान तो आपको अपने नजदीक के बाज़ार में भी मिल जायेगा ।
पानीपूरी में डालने के लिए आपको कच्चे माल के रूप में नीचे बताये गये समान की जरुरत पड़ेगी –
- आलू
- सूजी
- तेल
- प्याज
- छोल्ले
- नमक,मिर्च और मसाले
ये ऊपर बताये गये सभी समान आपको नजदीक के बाज़ार में आसानी से मिल जायेंगे ,इसके लिए आपको ज्यादा भटकने के जरुरत नहीं है ।
गोलगप्पे बनाने के बिजनेस लिए स्थान
इसके लिए आपको पहले ही सोचना चाहिए होगा ,क्योंकि किसी भी प्रकार के बिजनेस को करने के लिए जगह का होना अतिआवश्यक है। जगह के निर्धारण के लिए आप अपना घर ,कमरा या 30×30 का कोई भी खाली जगह ले सकते है।
अगर आपको Panipuri Making Business इसके लिए कोई फिक्स जगह नहीं मिलती है तो आप अपने घर की छत का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपको लागत भी कम आयेगी और जगह का सही इस्तेमाल भी हो जाएगा ।
गोलगप्पे बनाने की मशीन और इसकी कीमत (Panipuri Making Machine & Price)
वैसे तो पानीपूरी बनाने के लिए आपको मशीन की जरुरत पड़ेगी किन्तु बिज़नेस के स्टार्ट में आप ज्यादा खर्चा न करके पैसो को बचा भी सकते है और जब बिज़नेस अच्छा चलने लगे तब इन्वेस्ट कर सकते है । पानीपूरी का बिज़नेस एक ऐसा व्यापार है जिसमें की आप सारा कम हाथों से भी कर सकते है और एक अच्छी कमाई भी कर सकते है ।
जानकारी के लिए आपको बता दें की पानी पुरी के बिज़नेस के लिए आपको दो प्रकार की ऑटो मैटिक मशीन की जरुरत पड़ेगी म जिसमें से एक के द्वारा आप आटे या सूजी के मिश्रण को भीगो कर गूँथ सकते है और दूसरी मशीन में आप गोलगप्पे बना सकते है ।
ये दोनों प्रकार की मशीन बिजली पर चलने वाले उपकरण है जिसमें की लागत भी आधिक आती है और बिजली का खर्चा भी और बढ़ जाता है । ये दोनों मशीन आपको बाज़ार से मिल जाएगी जिनके लागत क्रमशः आटा गूँथने की मशीन 25000 से 30000 रूपये और पानीपूरी बनाने की मशीन 50000 से 60000 रूपये होगी ।
पानी पुरी बनाने की सामग्री ( Ingredients for making Panipuri)
पानी पुरी या गोलगप्पा बनाने के लिए आपको कुछ कच्ची सामग्री की जरूरत पड़ेगी जैसे की आलू, प्याज, आटा और तेल । इनको आप पानी पुरी बनाने के लिए उपयोग में लेंगे । पानी पुरी में प्रयुक्त होने वाले ये केवल बेसिक सामग्री है इसके अलावा भी कई समान और है जो की आप आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
गोलगप्पे अथवा पानी पुरी बनाने के लिए आपको जिन सामग्री की जरूरत पड़ेगी उनके संभावित मूल्य हमारे द्वारा आपको यहां बताए जा रहें है ,छोटे बड़े बाजार के अनुसार ये मूल्य भिन्न हो सकते है।
क्रम संख्या | वस्तु का नाम | प्रति किलो मूल्य |
---|---|---|
1 | आटा | 25 से 30 रुपए किलो |
2 | सुजी | 60 रुपए किलो |
3 | आलू, प्याज | 20 से 30 रुपए |
4 | तेल | 150 से 170 रुपए |
नोट : ये ऊपर दिए गए सामानों की सूची केवल आपको आइडिया देने के लिए है । इसके आधार पर आप अपना बजट देख सकते है।
पानीपुरी कितने प्रकार की होती है ? (Types of Pani Puri)
गोलगप्पे भी कई प्रकार से बनाए जा सकते है जो की अपने अपने स्थान पर स्वाद ही होते है। इसमें आप आटे के ,सुजी के ओर चावल के आटे के गोलगप्पे बना सकते है। चलो इन्हे भी विस्तार से समझते है ।
आटे से बने गोलगप्पे
इसे आप गेहूं के आटे से आसानी से बना सकते है और देश में 70% लोग इन्ही आटे से बने गोलगप्पे को खाना पसंद करते है क्योंकि ये खाने में स्वाद और पोषण में भरपूर होते है।
सुजी से बने गोलगप्पे
सुजी से बनी पानी पुरी थोड़ा सॉफ्ट होती है और इनकी शेप भी लंबी होती है। ये सुजी से बने गोलगप्पे आटे वाले गोलगप्पों से महंगे होते है और खाने में ये भी लजीज ही होते है।
चावल से बने गोलगप्पे
चावल के आटे से बने गोलगप्पे भी काफी खाए जाते है क्योंकि इनकी लागत सबसे कम आती है और विवाह शादियों में सुजी के गोलगप्पे ज्यादा नहीं बनाए जा सकते तो चावल से बने गोलगप्पे ही बनाना सही रहता है।
चटपटा ओर तीखा पानी पुरी का पानी कैसे तैयार करें (How to make Sweet and Spicy Pani Puri Water)
पानी पुरी का पानी कैसे तैयार किया जाता है ? ये प्रश्न कई बार आपने भी गूगल पर सर्च किया होगा । किंतु आज आपको हम आपको पानी पुरी का चटपटा पानी तैयार करने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के बारे में जानकारी देंगे।
- खट्टी इमली – इसके लिए सबसे पहले आपको इमली की जरूरत होगी । इसे आप नजदीक के बाजार से खरीद सकते है। मार्केट में एक किलों इमली की कीमत 80 से 100 रुपए है।
- गुड़ – पानी को खट्टा मीठा बनाने के लिए गुड़ की जरूरत पड़ेगी जो की आपको 40 से 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बाजार से खरीद लेंगे ।
नोट : इमली और गुड़ को 3 अनुपात 1 की मात्रा में भिगोकर आसानी से चटपटा पानी पुरी पानी तैयार किया जा सकता है।
पानी पुरी बनाने की विधि (Pani Puri Making Process)
पानी पुरी बनाने के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है केवल काम पर थोड़ा सा ध्यान देना है । पानी पुरी बनाने के लिए आपके पास दो विकल्प है । इनमे से पहला – मशीन से पानी पुरी बनाना । ओर दूसरा हाथों से पानी पुरी बनाना है। इस लेख में हमारे द्वारा आपको दोनो ही प्रकार से पानी पुरी बनाने की विधि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा ।
मशीन से पानी पुरी कैसे बनाए
अगर आपके पास पानी पुरी बिजनेस के लिए एक मशीन है तो आप पानी पुरी बनाने के काम को कुछ आसानी से कर सकते है । इसके लिए आपको नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको मशीन को चलाना होगा और इसमें मिक्सर वाले पार्ट में आटा या सुजी डालना होगा ।
- इस मिश्रण में समय समय पर पानी मिलते रहें ,जिससे की 3 से 4 मिनट में आटा गूंथ दिया जायेगा ।
- आप आपको दूसरे पार्ट में आटे को डालना होगा और पूरी के साइज को fix करना होगा।
- इसके बाद मशीन अपने आप ही छोटे छोटे गोल आकृति के पुरी बनाने लग जायेगी।
- आपको बस सारे पूरी को गर्म टाइलें तलना होगा और एक जगह पर इकट्ठा करना होगा ।
हाथों से पानी पुरी कैसे बनाए ?
आपको पानी पुरी की खोखली पूरी बनाने के लिए सबसे पहले आटे या सुजी में से किसी एक को चुनना होगा और इसको एक परात में गूंथना होगा । ये मिश्रण आपको आटे की भांति ही लगाना होगा ।
इसके बाद इस गूंथे हुए मिश्रण को आधे घंटे के लिए गीले कपड़े से ढक कर रखें। इसके बाद आपको इसी मिश्रण की छोटी छोटी लोइयां बनानी है और इन्हें बेलन की सहायता से बेलना होगा । जब ये अपना आकार ले ले तो इसे उबलते हुए तेल में तलें।
इस प्रकार आप आसानी से पानी पुरी की पूरी बना लेंगे ।
भरावन मसाला किस प्रकार बनाएं
पुरी में भरने के लिए आप आपको भरावन मसाला तैयार करना होगा । इसके लिए आपको नीचे बताई जा रही चीजें चाहिए होगी।
- उबले आलू
- प्याज
- उबले छोले
- मिर्च,मसाला,नमक और इमली की चटनी
ऊपर बताए गए सभी चीजों को आपको एक साथ मिक्स करना है और स्वाद के अनुसार नमक ,मिर्च और मसाले को डालना है। इसके साथ ही अब आपका पानीपुरी मसाला भी बनकर तैयार हो जाएगा ।
पानीपुरी बनाने के बिज़नेस का लाइसेंस
अगर आप बड़े पैमाने पर पानी पुरी का बिजनेस कर रहे है तो इसके लिए आपको अपने बिजनेस का पंजीयन करवाना होगा और लाइसेंस भी लेना होगा। इससे आप सरकार के नियमों और मानकों के आधार पर आसानी से पानी पुरी का बिजनेस कर सकते है।
लेकिन अगर आप छोटे स्तर पर पानी पुरी का बिजनेस करना चाहते है जिसमें की ठेला लगाने, रेड्डी पर सेटअप करने को शामिल किया जाता है । तो इसमें आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी ।
नोट : बिजनेस चाहे बड़ा हो या छोटा ,आपको लाइसेंस जरूर बनवाना चाहिए। क्योंकि अगर आप सरकार के मानकों पर बिजनेस करेंगे तो आपका बिजनेस नई ऊंचाई पर जायेगा ।
पानी पुरी के बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?
किसी भी तरह के बिजनेस की नींव मार्केटिंग ही होती है । चाहे मार्केटिंग बिजनेस से पहले हो या बाद में , दोनो का ही अपना एक महत्व होता है। इससे आपके बिजनेस को नए ग्राहक तो मिलते ही है इसके साथ ही आपके बिजनेस का नाम भी बन जाता है।
पहले आपके दिमाग में एक ही सवाल था की – Pani Puri ka Business Kaise start kare । किंतु अब सवाल नया है की पानी पुरी बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें। तो इसका जवाब भी हम ही देंगे ।
इस बिजनेस का आधार ग्राहक की संतुष्टि के साथ साथ ग्राहक के साथ दोस्ती भी है । क्योंकि आप नए हैं और प्रतिस्पर्धा भी अधिक है तो आप नीचे बताए अनुसार अपनी मार्केटिंग कर सकते है।
- पंपलेट बनवाए ओर अपने मोहल्ले में बांटे।
- दोस्तों और जानकारों को भी आग्रह करें की आपके बिजनेस को स्पोर्ट करें ।
- नए ग्राहकों को मित्र बनाए ।
- ग्राहकों को फ्री में पूरी खिलाए ।
- स्वभाव हंसमुख रखें ।
पानी पुरी के बिजनेस का मुनाफा
पानी पुरी बनाने के बिजनेस में लाभ होना तो लाजमी ही है क्योंकि इस बिजनेस में आपको दिन का 1000 से 2000 रुपए आसानी से बच जाता है । ये कमाई भी एक अच्छा स्टार्ट है। अगर देखा जाए तो गोलगप्पे बनाने के बिजनेस में आपको खर्चा कम ही आएगा और अगर आप अकेले इस बिजनेस में है तो आप एक अच्छा मुनाफा बना सकते है।
इस बिजनेस में आप दुकान लगाकर व्यापार करते है तो ये लाभ 5000 रुपए दैनिक भी हो सकता है।
गोलगप्पे के बिजनेस के लिए लोन और ऋण
पानी पुरी के बिजनेस के लिए लोन लेना काफी सरल है क्योंकि इसमें आपको प्रतिदिन ताजा कमाई होगी ओर इससे आप थोड़े ही दिनों में अपना उधार चुका सकते है। इसके लिए आप अपनी जानकर से लोन ले सकते है या फिर कम ब्याज दर पर आप बैंक या अन्य संस्था से ऋण ले सकते है।
पानी पुरी के बिजनेस के लिए जरूरी सामान
पानी पुरी के बिजनेस में वैसे तो आपको ज्यादा समान रखने की जरूरत नहीं है किंतु आपके पास कुछ बेसिक सामग्री होना जरूरी है। जिनके द्वारा आप पानी पुरी का बिजनेस आसानी से कर सकते है।ये समान निम्न है :
- पानी पुरी का ठेला – पानी पुरी के बिजनेस के लिए सबसे पहले आपके पास ठेला या रेड्डी होना जरूरी है ताकि आप घूम फिर कर पानी पुरी को बेच सकें ।
- गैंस चूल्हा – इस बिजनेस में आपको पानी पुरी तलने के लिए गैस सिलेंडर और चूल्हा भी चाहिए होगा।
- वाटरकुलर – इसमें आपको ग्राहक को पानी पिलाने के लिए वाटर कूलर भी होना जरूरी है।
- स्टील की टंकी – पानी पुरी का पानी भरने के लिए आपके पास टंकी भी होना जरूरी है।
पानी पुरी के बिजनेस करने के लिए कुछ जरूरी बातें
इस बिजनेस में आपको कुछ खास बातें जाननी होगी ओर इन बातों को इस बिजनेस का आधार भी माना जा सकता है।
- इस बिजनेस में आपको थोड़ा टाइम भी देना पड़ सकता है।
- पानी पुरी का बिजनेस अच्छे स्वभाव से जमाया जा सकता है।
- कभी भी ज्यादा उधार न करें
- कच्चे माल को एक साथ ही खरीदें ।
- सभी समान को आप एक जगह से ही खरीदें ,ताकि कुछ छूट मिल सकें ।
- घर पर ही सभी समान बने इस बात पर ध्यान दें । इससे लागत में कमी आयेगी।
- छोटे छोटे खर्चों से बचें ताकि मोटा लाभ बन सकें ।
गोलगप्पे का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें – FAQs
पानी पुरी बनाने में कितना समय लगता है ?
अगर आपने पानी पुरी बनाने का बिज़नेस अभी शुरू ही किया है तो आपको इस काम में 3 घंटे का समय लग सकता है। कुछ महीने के बाद आपकी गति बढ़ जाएगी और आप 2 घंटे में ही ये सब कर लेंगे।
2022 mein Pani Puri ka Business Kaise Kare ?
पानी पुरी का बिजनेस करना चाहते है तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए। क्योंकि यहां पर हमने एक एक करके सभी जानकारी विस्तार से दी है । ओर 2022 में पानी पुरी का बिजनेस करना आपके लिए आसान ही काम है।
पानी पुरी बनाने की मशीन कितने में मिलेगी ?
इस बिजनेस में आपको वैसे तो मशीन की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आप हाथों से ही काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है किंतु अगर मशीन लेंगे तो आपको 1 लाख तक का खर्चा आ जायेगा ।
1 thought on “Pani Puri ka Business Kaise Kare – जानें किस प्रकार पानी पुरी बनाने का बिज़नेस सफल होगा और कमाई भी अब होगी लाखों”